ITC, target price Rs 313: Buy Axis Securities
ITC share price target 2022/ ITC Ltd
स्टॉक मार्केट में निवेश करते वक्त सबसे अधिक सावधानी स्टॉक को चुनने में बरतनी चाहिए. ताकि इस समय मार्केट में ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का समय चल रहा है, ऐसे में उन्हीं स्टॉक्स में खरीदारी करनी चाहिए जिनके लिए आपके निवेश सलाहकार ने सुझाव दिया हो या आपने फाइनेंशियल स्टडी कर रखी हो स्टॉक का चयन किया हो. ब्रोकरेज फर्मों की मानें तो निवेशक एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईटीसी (ITC) में निवेश करके मुनाफा कमा ने का मौका हैं
मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक के नतीजे अनुमान से कमजोर रहने के बावजूद ‘Buy’ रेटिंग बताएं रखी है. जबकि ICICI सिक्योरिटीज ने एफएमसीजी सेक्टर में ग्रोथ की उम्मीद के चलते आईटीसी को ‘ऐड’ रेटिंग दी हुई है
Axis Bank: ‘Buy’
- जून 2021 तिमाही में एक्सिस बैंक के मुनाफे में 94 फीसदी और ब्याज आय में 11 फीसदी की उछाल की गई लेकिन स्लिपेज बढ़ने के चलते नतीजे अनुमान से कम रहे.
- ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक के अनुमान से कमजोर नतीजों के बावजूद खरीदने की सलाह दी है. चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2021 में एक्सिस बैंक का पीएटी (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 94 फीसदी बढ़कर 2160 करोड़ रहा और बैंक की पीपीओपी (प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट) ग्रोथ सालाना आधार पर 13 फीसदी रहा.
- एक्सिस बैंक का स्लिपेज जून 2021 तिमाही में मार्च 2021 तिमाही में 5280 करोड़ रुपये से बढ़कर 6520 करोड़ रुपये पर हो गया जिसमें अधिकतर हिस्सा करीब 84 फीसदी रिटेल सेग्मेंट का रहा. इसके चलते एसेट क्वालिटी रेशियो में तिमाही आधार पर करीब 15 बीपीएस नष्ट हो गई.
- सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध ब्याज आय 11 फीसदी आय बढ़कर 7760.3 करोड़ रुपये रहा.
- मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक स्लिपेज रेशियो आगे भी बढ़ा हुआ रहेगा लेकिन 2 फीसदी के अतिरिक्त प्रोविजन बफर (स्टैंडर्ड प्रोविजन्स भी शामिल) के चलते बैंक बैलेंस शीट पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. ऐसे में वित्त वर्ष 2024 में एक्सिस बैंक के लिए अनुमानित RoA/RoE (रिटर्न ऑन एसेट्स/रिटर्न ऑन इक्विटी) 1.6%/15.2% रह नेगी संभावना है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक की ‘Buy’ करनी के रेटिंग बरकार रखा है.
NOT
निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)