PM Kisan Yojana Beneficiary Status New Update PM Kisan 16th Installment Update प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बेनिफिसरी स्टेटस में सभी किसानों के लिए नया अपडेट है जैसा कि आप देख सकते हैं पीएम किसान योजना का स्टेटस अब ओटीपी से ओपन होगा और आपको पता है कि पिछली किस्त 15 नवंबर 2024 को मिली थी और अब इस योजना की अगली 16वीं किस्त आने का बेसरी से किसानों को इंतजार है इसी बीच अब 16वीं किस्त को लेकर एक नया अपडेट स्टेटस में है जो कि इस वीडियो में हम आपको बताने वाले हैं तो यहां पर मैं पीएम किसान के पोर्टल पर हूं और स्टेटस ऑप्शन में आने के बाद यहां पर आपको एक ऑप्शन रजिस्ट्रेशन नंबर डालने का मिलता है
तो यहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए और जो नंबर से आपने ई केवाईसी की है उसी पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा तो मैं यहां पर वेरिफिकेशन कर लेता हूं क्योंकि अब सरकार ने सुरक्षा की वजह से वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया है कोई भी किसान किसी दूसरे का स्टेटस ना देख पाए इसलिए यह प्रक्रिया सरकार ने शुरू की है तो यहां पर मैं किसान का स्टेटस ओपन कर लेता हूं उसके बाद जो सरकार का नया अपडेट स्टेटस में आया है वह आपको दिखाता हूं स्टेटस ओपन होने के बाद आप देख सकते हैं किसान की जानकारी बिल्कुल सही है और स्टेटस में यहां पर लैंड सेडिंग ई केवाईसी आधार बैंक सीडिंग सब कुछ सही दिखा रहा है
अब यहां पर आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हैं तो इस किसान को 13वीं किस्त मिली थी यहां पर आप देख सकते हैं पेमेंट डन है अकाउंट नंबर और क्रेडिट डेट आप देख सकते हैं 277202 और आपको पता है कि 277202 के बाद 15 नवंबर को एक किस्त और आ चुकी है तो उसी का स्टेटस मैं आपको दिखा देता हूं जैसा कि यहां पर मैं किस्त वाले ऑप्शन में जाता हूं और इस किसान को यहां पर 14वीं किस्त है व 15 नवंबर 2024 को दी गई थी वह ओपन कर लेता हूं जैसा कि यहां पर मैंने सेम स्टेटस ओपन कर लिया है लेकिन यहां पर आप देख सकते हैं
नीचे की तरफ जैसे आते हैं तो 14वीं किस्त का पेमेंट डन है लेकिन डेट यहां पर 277202 दिखा रहा है यानी किस्तें अलग-अलग समय पर मिली है लेकिन किसी वजह से किसी समस्या की वजह से यहां पर डेट एक ही दिखा रही है अब यहां पर नया अपडेट क्या है वो मैं आपको दिखा देता हूं जैसा कि आपको जो भी किस्त 15 तारीख को मिली है यानी 15 नवंबर 2024 को मिली है है उससे अगली किस्त जो आपको 16वीं किस्त के समय मिलेगी उसका ऑप्शन अब आपके स्टेटस में अपडेट हो गया है जैसा कि यहां पर आप देख सकते हैं 14वीं किस्त का यहां पर 15 तारीख को मिली थी अब यहां पर आगे देखिएगा 15वीं किस्त का ऑप्शन आ चुका है हालांकि यह ऑप्शन तो पहले ही था लेकिन अब यहां पर एटी प्रोसीड नो दिखा रहा है
अब कुछ ही समय में एटी यस होगा जैसा कि यहां पर मैं 15वीं किस्त का स्टेटस आपके सामने ओपन कर लेता हूं अब यहां पर आप देख सकते हैं 15वीं किस्त के स्टेटस में लैंड सेडिंग ई केवाईसी आधार बैंक सेडिंग यानी एलिजिबिलिटी स्टेटस बिल्कुल सही दिखा रहा है ऑप्शन भी आ चुका है यह ऑप्शन पहले था लेकिन इसमें अब ऑप्शन का पूरा है व ब्यूरो आ चुका है जैसा कि ए प्रोसीड नो दिखाने लग गया है बाकी स्टेटस खाली है अब एप्टिव प्रोसीड पहले यस होगा उसके बाद यहां पर पेमेंट स्टेटस अपडेट होगा जिसमें वेटिंग फॉर अप्रूवल आरएफटी साइन बाय स्टेट और पेमेंट प्रोसेस्ड होगा अभी यहां पर एटी प्रोसीड नो है
जो यस होगा उसके बाद सारी प्रक्रिया विस्तार से होगी और यस होने के बाद ही पैसा मिलेगा जब तक नो है पैसा नहीं मिलेगा यह सरकार के लिए नया अपडेट है सभी किसान लाभार्थियों के लिए जो भी पीएम किसान का पैसा प्राप्त करते हैं तो आप अपना पैसा चेक करने चाहते हैं तो आप चेक कर सकते हैं कि अगली 16वीं किस्त को लेकर आपके स्टेटस में ऑप्शन आ चुका है हालांकि जिनको 15 किस्त से नीचे जो भी किस्त मिलने वाली है 16वीं किस्त के समय उन्हीं के स्टेटस में य अपडेट है 16वीं किस्त का ऑप्शन अभी तक किसी भी किसान के स्टेटस में अपडेट नहीं हुआ है
यह आप ध्यान रखिएगा 16 किस्त से नीचे यानी 15वीं किस्त 12वीं 13वीं 14वीं जो भी आपको 16वीं किस्त के समय मिलनी है उसके स्टेटस में यह नया अपडेट आपको देख देखने को मिलेगा जो आप अभी आप स्टेटस में चेक कर सकते हैं यही थी पीएम किसान योजना को लेटेस्ट अपडेट जानकारी